Posts

Showing posts from April 28, 2021

#मुम्बई_के_एक_इलाके में ये माताजी फूल बेच रही थी। क्योंकि वहां साप्ताहिक लॉकडाउन है, पुलिस वालों ने उनसे ऐसा न करने को कहा

Image
VIJAY TANDAY- #मुम्बई_के_एक_इलाके में ये माताजी फूल बेच रही थी। क्योंकि वहां साप्ताहिक लॉकडाउन है, पुलिस वालों ने उनसे ऐसा न करने को कहा। माताजी ने बताया कि अगर वो ये फूल नही बेच पाई तो वो भुख से मर जाएगी। उनके पास खाने को कुछ भी नही है।  इन पुलिसकर्मियों ने माताजी को 500 रुपये दिए और आश्वाशन दिया कि जबतक लॉक डाउन है तब तक वो सब मिलकर उन्हें रोज 500 रुपये देते रहेंगे। मुंबई पुलिस के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य।  अगर हमारे शहर में भी ऐसा कुछ होता है तो निवेदन है आप सबसे, ऐसे लोगों की मदद के लिए सब मिलकर आगे आएं 🙏

COVID-19 one line

Image
VIJAY TANDAY-

VIJAY TANDAY-जिंदा महिला को चिता पर लिटाया:रायपुर​​​​​​ में डॉक्टरों ने बेहोश महिला को मृत बताया, चिता पर लिटाते समय हुई हलचल; वापस अस्पताल भेजा, वहां बच न सकी

Image
जिंदा महिला को चिता पर लिटाया: रायपुर​​​​​​ में डॉक्टरों ने बेहोश महिला को मृत बताया, चिता पर लिटाते समय हुई हलचल; वापस अस्पताल भेजा, वहां बच न सकी चिता सजाने के बाद महिला के जीवित होने का पता चला। उसके बाद परेशान हाल परिजन उन्हें लेकर फिर से अस्पताल भागे। तब तक कई घंटे की देर हो चुकी थी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 72 साल की बेहोश महिला को बिना जांच के मृत घोषित कर दिया। परिजन जब महिला को चिता पर लिटा रहे थे, तब महिला के शरीर में हरकत हुई। लोग हैरान हो गए। महिला को फौरन एंबुलेंस से वापस अस्पताल भेजा गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। रायपुर के नीरज जैन ने बताया, उनकी 72 साल की नानी लक्ष्मी बाई अग्रवाल बुधवार दोपहर को खाना खाते समय बेहोश जैसी हो गईं थीं। हम लोग आनन-फानन में एम्बुलेंस से उन्हें लेकर मेकाहारा पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने ऊपरी तौर पर ही देखा और बताया कि वे मर चुकी हैं। साथ में गए सभी लोग बेहद दुखी थे। इसलिए नानी को लेकर वे लोग गोकुल नगर श्मशान पहुंचे। वहां चिता पर लिटा

VIJAY TANDAY-छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी: 15 हजार 563 नए केस, 219 मौत, कई जिलों के आंकड़े डरावने

Image
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी: 15 हजार 563 नए केस, 219 मौत, कई जिलों के आंकड़े डरावने रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में बुधवार को 15 हजार 563 केस सामने आए हैं. जबकि 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देखें जिलेवार आंकड़े-